• Friday, May 03, 2024
Breaking News

बना रहे है कहीं टूर पर जाने का प्लान तो रखे इन बातों का ध्यान

पर्यटन May 05, 2017       2096
बना रहे है कहीं टूर पर  जाने का प्लान तो रखे इन बातों का ध्यान

द करंट स्टोरी|  लो जी घूमने  का मौसम आगया है और बच्चो की गर्मी की छुट्टिया भी लग गयी है कोई अपने मामा के घर जायेगा कोई नाना के घर तो कोई अपने मम्मी पापा के साथ किसी पर्वती  छेत्र में घूमने की प्लानिंग  कर रहा होगा। आज कल टीवी पर भी बढ़िया-बढ़िया विज्ञापन भी आरहे है भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा भी मिल रहा है और अनेक राज्य अपने=अपने छेत्र की खूबियों को अच्छे से दिखा रहे है| 

 पर क्या आप इन स्थानों पर जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे की आखिरी मौके  पर आपको पछताना न पड़े| तो चलिए  हम बताएँगे आपको घूमने जाने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए। 

जगह का चयन

जोश-जोश में आप अक्सर जगह का चयन तो कर लेते है पर क्या ये समय चुनी हुई जगह जाने का है भी या नहीं यह अवश्य देख ले| आप गर्मी की छुट्टिया मानाने जा रहे है और ऐसे मैं अगर आप लू के मौसम में गरम जगह,ठण्ड के मौसम में ठंडी जगह और बारिश के मौसम में बरसात वाली जगह चुनेंगे तो आप  छुट्टियों का लुत्फ़ नहीं उठा सकेंगे।  जगह का चयन करते समय मौसम का अवश्य ध्यान रखें. तो घूमने के लिए महत्वपूर्ण जगह हो जाती है। 

समय पर फ्लाइट व ट्रैन में रिजर्वेशन बुकिंग 

सबसे जरुरी काम जिसकी अनदेखी आपके टूर का मजा किरकिरा कर सकती है। जी हां आपने जगह तो चुन ली है पर वह जाने के लिए किस माध्यम का इस्तेमाल करना पसंद करेंगे वह तय करना भी बेहद जरुरी है और तो और ट्रैन से जा रहे है या फ्लाइट से उसकी सीट बुकिंग और तारीख भी सुनिश्चित कर ले। एक बात का अवश्य ध्यान रखे की अगर आपका अभी यात्रा का 50 % है तो भी रिजर्वेशन तो करा कर रख ही ले क्योंकि जाने से एक दिन पहले रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो जाता है पर अगर आपका रिजर्वेशन हो चूका है और आपकी यात्रा कैंसिल हो रही है तो टिकट कैंसिल करवाए जा सकते है और उसका जयदा चार्ज नहीं काटा जाता है।  


होटल की बुकिंग 

अब ट्रैन और फ्लाइट की बुकिंग के बाद नंबर आता है होटल  और रूम की बुकिंग का।  अक्सर देखा गया है कुछ लोग यात्रा के दौरान बिलकुल भी तैयार नहीं रहते और फिर जब वो जिस जगह पहुंच जाते है वहा वे फिर रूम तलाशते दिख जाते है।  तो अब जब आपकी जगह तय कर ली गयी है तो वह मौजूद होटल्स और रूम की जानकारी इंटरनेट या होटल बुकिंग ऐप के जरिये भी पता कर सकते है जिसमे आपको सुविधाजनक  और उचित दामों पर मिल जाते है। 


पैसे की व्यवस्था

जाते समय पैसों की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए. एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसे होने चाहिए ताकि इमरजेंसी में आप को वहां रुकना पड़े तो आप को परेशानी न आए. जो एटीएम कार्ड आप के पास है उस की शाखा से जा कर यह मालूम भी कर लें कि उस का एटीएम या सहयोगी शाखा का एटीएम उस जगह है अथवा नहीं जहां आप जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य वॉलेट जैसे paytm, BHIM App  और अन्य ऐसे वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते है।  


तो अब इन सारी  बातों को ध्यान में रख कर अपनी इस गर्मी की छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाइये।  


 

Related News

रावतपुरा धाम को तीर्थ पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा : शिवराज

Mar 12, 2021

द करंट स्टोरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले के रावतपुरा धाम में 85 फुट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि रावतपुरा धाम एक अद्भुत पवित्र धार्मिक तीर्थस्थल है। इसे तीर्थ पर्यटक सर्किट में जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कहा कि मानव के जीवन का अंतिम लक्ष्य ईश्वर को प्राप्त करना है। इसके लिए तीन मार्ग हैं, जिनमें ज्ञान मार्ग के माध्यम से वेद, पुराण...

Comment