• Friday, May 03, 2024
Breaking News

रावतपुरा धाम को तीर्थ पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा : शिवराज

पर्यटन Mar 12, 2021       890
रावतपुरा धाम को तीर्थ पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा : शिवराज

द करंट स्टोरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले के रावतपुरा धाम में 85 फुट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि रावतपुरा धाम एक अद्भुत पवित्र धार्मिक तीर्थस्थल है। इसे तीर्थ पर्यटक सर्किट में जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कहा कि मानव के जीवन का अंतिम लक्ष्य ईश्वर को प्राप्त करना है। इसके लिए तीन मार्ग हैं, जिनमें ज्ञान मार्ग के माध्यम से वेद, पुराण उपनिषेद एवं गीता के माध्यम से ज्ञान अर्जित करना है, जबकि दूसरा मार्ग ईश्वर की भक्ति का और तीसरा कर्म मार्ग का है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्म मार्ग के रूप में ईश्वर ने मनुष्य को जिस रूप में कार्य करने का अवसर दिया है, उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें। उन्होंने कहा कि ज्ञान, भक्ति एवं कर्म के त्रिवेणी का संगम रावतपुरा धाम है।

वहीं, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रावतपुरा धाम धार्मिक स्थलों का एक केंद्र बन चुका है। भगवान शिव की 85 फीट ऊंची प्रतिमा के यहां आकर दर्शन करने का अवसर मिला है।

सिंधिया ने कहा कि रावतपुरा धाम चिकित्सा, शिक्षा एवं समाज-सेवा के क्षेत्र में पूरे मध्यप्रदेश में महत्वपूर्ण उदाहारण प्रस्तुत कर रहा है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा कि रावतपुरा धाम मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अनूठा उदाहारण प्रस्तुत कर रहा है। यहां आने से जो प्रेरणा मिलती है, वह अनुकरणीय है। रावतपुरा धाम आकर चारों धामों के दर्शन करने जैसा अहसास होता है। रावतपुरा धाम धर्म, संस्कृति एवं संस्कार देने का एक बड़ा केंद्र बन रहा है।

रावतपुरा धाम के गुरुदेव रविशंकर ने बताया कि रावतपुरा धाम में स्थापित शिव प्रतिमा के समान ही वर्ष 2030 तक 11 अन्य स्थानों पर भी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नगरीय विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, सांसद केपीएस यादव, सांसद वीरेंद्र खटीक आदि मौजूद थे।

Related News

सतपुड़ा की वादियों और आदिवासियों की जिंदगी से रुबरु कराएगी 'क्वीन्स ऑन द ट्रेल'

Mar 10, 2021

द करंट स्टोरी। सतपुड़ा की वादियां लुभाती हैं, अपनी गौरव गाथा कहती हैं तो इन इलाकों में बसी जनजातियों की जिंदगी से कम ही लोग वाकिफ हैं, इन्हें करीब से न केवल देख सकें बल्कि यहां को जान भी सकें इस मकसद से महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश का पर्यटन विभाग 'क्वीन्स ऑन द ट्रेल' का आयोजन करने जा रहा है। बताया गया है कि सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखला से महिलाओं को अवगत करने के...

Comment