• Wednesday, April 24, 2024
Breaking News

जनसंपर्क नहीं, GAD officer ने किया मीडिया मैनेज!

चच्चा की बातें Oct 01, 2017       4431
जनसंपर्क नहीं, GAD officer ने किया मीडिया मैनेज!

द करंट स्टोरी।
 

लो कर लो बात

भोपाल नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को नवरात्रि की बधाई देने के दौरान जैसे ही मैं श्री राज.... के पास पहुंचा, तो वो भड़क गया और चला गया। 

मैं कुछ बोलता उससे पहले ही, पीछे से चच्चा आ गए और बोलने लगे कि:-

"मियां फ़र्ज़ी भतीजे, यह जो राज..... है, GAD के/की एक अधिकारी का खास है और भी बहुत कुछ...."

मैं कुछ समझा नहीं चच्चा?

"मियां फ़र्ज़ी भतीजे, भोपाल नगर निगम की खबरों को मैनेज (दबाने/उठाने) के लिए, GAD शाखा के/की एक अधिकारी चर्चा में है। इस अधिकारी ने हाल ही में लिफाफे भरकर मीडिया (कुछ चुनिंदा) को दिया है, ताकि मुद्दा (....पेड़ों आदि से जोड़कर न देखें) न बने।

यह क्या कह रहे हो चच्चा, जरा खुलकर बताओ.....

चच्चा ने आगे कुछ कहा नहीं, पर '5 का अंक' दिखाकर स्कूटर का धुआं उड़ाते हुए चल दिए।

आखिर, 'राज.... और 5' का क्या है कनेक्शन? कौन है वो GAD अधिकारी, जो जनसंपर्क विभाग का काम कर रहा/रही है, और किसलिए?

खैर, चच्चा की बात का क्या भरोसा, कुछ भी बोलते हैं, आप यकीन मत करना।

लो कर लो बात

ऐसी ही मजेदार गॉसिप के लिए, फ़र्ज़ी भतीजे से संपर्क करें:
➡ +919425079785
➡ thecurrentstory@gmail.com

(नोट: चच्चा और मियां फर्जी भतीजे, काल्पनिक किरदार हैं और इनके बीच की गई बातों का वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। य​दि है तो वह केवल इत्तेफाक है।)

 

Related News

जितनी शिकायत होगी, उतना जीतेगी पार्टी

Oct 23, 2018

मिले दिशा निर्देश... लो कर लो बात चुनावी सरगर्मियों के बीच भाजपा के प्रदेश कार्यालय में खड़ा था। कौन जीतेगा और कौन हारेगा की चर्चाओं के बीच किसी ने मेरे कान में कहा कि 'जितनी शिकायत होगी, उतना जीतेगी पार्टी'। चौंककर पीछे पलटकर पीछे देखा तो एक 'चच्चा' मुस्कुरा रहे थे। मैने पूछा ऐसा किसने कहा तो चच्चा ने मुस्कुराते हुए कहा​ कि... 'मियां फर्जी भतीजे, पिछले दिनों दिल्ली से आए, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी...

Comment