• Saturday, May 04, 2024
Breaking News

मप्र की मंत्री ने केरल में बनाया इंदौरी पोहा

पर्यटन Jan 18, 2021       658
मप्र की मंत्री ने केरल में बनाया इंदौरी पोहा

द करंट स्टोरी। मध्यप्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर इन दिनों केरल के प्रवास पर हैं। उन्होंने इस प्रवास के दौरान कोट्टयम के लेकसांग होटल में इंदौरी पोहा बनाया और वहां के स्टाफ को पोहा बनाना सिखाया। मंत्री उषा ठाकुर केरल के जिला कोट्टयम के होटल लेकसोंग मे ठहरी हुई थीं, जहां उन्होंने रिस्पांसिबल टूरिज्म के अंतर्गत मध्यप्रदेश के इंदौरी पोहा (मालवा की महक) को केरल में पहचान दिलाने के उद्देश्य से केरल के साथियों एवं होटल स्टाफ को पोहा बनाने की विधि से अवगत कराते हुए उन्हें स्वयं पोहा बनाकर खिलाया।

उन्होंने कहा, "हमारे प्रदेश के व्यंजनों की देशभर मे एक अलग ही पहचान है, इसी में शामिल है इंदौरी पोहा। जब भी किसी दूसरे शहर या प्रदेश के व्यक्ति इंदौर आते हैं तो इंदौरी पोहे का स्वाद जरूर लेते हैं। इसलिए आज जब इंदौर की याद आई तो मैंने यह लोकप्रिय व्यंजन यहां सभी को बनाकर खिलाया।"

मंत्री ने रविवार दोपहर होटल लेकसांग से चेकआउट कर केरल के एक गांव के स्थानीय परिवार के साथ रहने के लिए पहुंचीं, ताकि वहां की संस्कृति व परिवेश से परिचित हो सकें।

Related News

रावतपुरा धाम को तीर्थ पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा : शिवराज

Mar 12, 2021

द करंट स्टोरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले के रावतपुरा धाम में 85 फुट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि रावतपुरा धाम एक अद्भुत पवित्र धार्मिक तीर्थस्थल है। इसे तीर्थ पर्यटक सर्किट में जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कहा कि मानव के जीवन का अंतिम लक्ष्य ईश्वर को प्राप्त करना है। इसके लिए तीन मार्ग हैं, जिनमें ज्ञान मार्ग के माध्यम से वेद, पुराण...

Comment