• Sunday, June 04, 2023
Breaking News

Jio को टक्कर देने Airtel ला रहा है अपना फ़ोन, जानिए क्या होगी कीमत!

Gadgets Oct 05, 2017       3423
Jio को टक्कर देने Airtel ला रहा है अपना फ़ोन, जानिए क्या होगी कीमत!

द करंट स्टोरी। रिलायंस जियो ने अपना 4G फोन हाल ही में भारत में उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। इसकी कीमत मात्र 1500 रूपए है। यह बात किसी से नहीं छुपी है कि जियो के मार्किट में आने से सबसे ज़्यादा नुकसान एयरटेल को हुआ है। 

ऐसे में, एयरटेल अब जियो को टक्कर देने के लिए अक्टूबर में 4G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही आ सकता है। 

सूत्रों के अनुसार, एयरटेल 2,500 रुपये के अंदर 4G स्मार्टफोन लाने के लिए कंपनियों से बातचीत कर रही है। एयरटेल के फोन में इतने पैसे में कस्टमर्स को बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरा और अच्छी बैटरी लाइफ मिलेगी। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। रिपोर्ट्स के आधार पर बात करें तो इसमें 4 इंच की डिस्प्ले के साथ 1GB रैम दिया जा सकता है और यह 4G VoLTE सपोर्ट करेगा। 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment