• Thursday, April 25, 2024
Breaking News

28 को प्रभु दिखाएंगे भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस को हरी झंडी

पर्यटन, मध्यप्रदेश Jul 23, 2017       10626
28 को प्रभु दिखाएंगे भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस को हरी झंडी

द करंट स्टोरी, भोपाल। भोपाल से सिंगरौली जाने वाले यात्रियों को नई ट्रेन की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। इस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु आगामी 28 जुलाई को भोपाल स्टेशन से हरी झंडी दिखा सकते हैं। 

रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, रेल मंत्रालय ने अनौपचारिक तौर पर रेल मंत्री की उपलब्धता की सूचना पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों को दे दी है। सूचना में कहा गया है कि रेल मंत्री भोपाल से सिंगरौली के लिए चलने वाली नई ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे, जैसे कि 13 जुलाई को भोपाल—खजुराहो महामना एक्सप्रेस को दिखाई थी। सूचना में यह भी कहा गया है कि सभी तैयारियां 13 जुलाई जैसी ही की जाएं। 

हालांकि उक्त ट्रेन की समय सारिणी अभी निर्धारित नहीं हुई है, पर अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त ट्रेन रीवा—हबीबगंज रेवांचल एक्सप्रेस की तरह ही होगी और रात में चलकर अगले दिन सुबह सिंगरौली पहुंचेगी। गौरतलब है कि दो महीने पहले रेल मंत्री ने सीधी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन की घोषणा ​की थी। 

इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, 7 स्लीपर और चार जनरल श्रेणी ​के कोच होने की संभावना है। 

 वर्तमान में केवल दो ही ट्रेन
भोपाल से सिंगरौली के लिए वर्तमान में केवल दो ही ट्रेन हैं और दोनो ही साप्ताहिक हैं। इनमें बुधवार को चलने वाली 13026 भोपाल—हावड़ा एक्सप्रेस और गुरुवार को चलने वाली 19413 कोलकाता एक्सप्रेस हैं। दोनो ही ट्रेनों का भोपाल से प्रस्थान का समय सुबह का है और सिंगरौली पहुंचने का रात को लगभग 9 बजे। दोनों के समय अनुकूल न होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी। 

औघोगिक नगरी का राजधानी से मिलन
सिंगरौली एक बड़ी औघोगिक नगरी है। इसको राजधानी भोपाल से जोड़ने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी। गौरतलब है कि प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों को सिंगरौली से भोपाल आना जाना पड़ता है लेकिन साप्ताहिक ट्रेन होने से असुविधा होती थी। इसी को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इस नई ट्रेन को मंजूरी दे दी है।

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment