• Tuesday, May 14, 2024
Breaking News

Impact: रेलवे बोर्ड ने जारी किए कॉरीडोर ब्लॉक देने के आदेश

Exclusive Sep 03, 2017       3229
Impact: रेलवे बोर्ड ने जारी किए कॉरीडोर ब्लॉक देने के आदेश

द करंट स्टोरी, भोपाल। 'भोपाल मंडल में 50% से भी कम मिलते हैं मेंटनेंस ब्लॉक, कभी भी हो सकता है हादसा' शीर्षक से द करंट स्टोरी ने 24 अगस्त को खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड ने कॉरीडोर ब्लॉक देने एवं उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि द करंट स्टोरी ने रेलवे में बढ़ रहे हादसों के कारणों की पड़ताल करते हुए खबर प्रकाशित की थी। इसमें सामने आया था कि आॅपरेटिंग विभाग द्वारा मेंटनेंस के लिए जरूरी ब्लॉक न दिए जाने का उल्लेख किया था। खबर में प्रमुखता के साथ उल्लेख किया गया था कि अकेले भोपाल रेल मंडल में ही 50 प्रतिशत से कम ब्लॉक दिए जा रहे हैं। इसी के कारण इंजीनियरिंग, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिकलए टीआरडी, आदि जैसे विभाग रेलवे लाइन का उचित मेंटनेंस नहीं कर पा रहे हैं। 

इस खबर को प्रकाशित करने के बाद रेल मत्री एवं रेल मंत्रालय समेत पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को भी ट्वीट कर जानकारी दी गई थी। जिसके तुरंत बाद ही महाप्रबंधक ने भोपाल डीआरएम को इस ओर ध्यान देने के निर्देश जारी किए गए थे। 

खबर की जानकारी मिलते ही, रेलवे बोर्ड के एडिशलन मेंबर अंबरीश कुमार गुप्ता एवं आलोक रंजन ने खबर पर संज्ञान लेते हुए, देश भर के सभी जोनल महाप्रबंधक एवं डीआरएम को 31 अगस्त को निर्देश जारी कर कहा है कि मेंटनेंस के लिए आवश्यक कॉरीडोर ब्लॉक दिया जाए एवं उसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को 10 सितंबर तक भेजी जाए। 

               

निर्देश में यह भी कहा गया है कि जोन के चीफ आॅपरेटिंग मैनेजर एवं प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर द्वारा ब्लॉक के शेड्यूल की एक संयुक्त रिपोर्ट भी बोर्ड को भेजी जाए। 
 

यह भी पढ़ें:

-हबीबगंज वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने से पहले ही, डेवलपर ने की संरक्षा में चूक
-ब्लॉक न मिलने के कारण धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार
-भोपाल रेल मंडल में किस रूट पर कितना ब्लॉक

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment