• Friday, April 26, 2024
Breaking News

भोपाल मंडल में 50% से भी कम मिलते हैं मेंटनेंस ब्लॉक, कभी भी हो सकता है हादसा

Exclusive Aug 24, 2017       2798
भोपाल मंडल में 50% से भी कम मिलते हैं मेंटनेंस ब्लॉक, कभी भी हो सकता है हादसा

प्रवेश गौतम, भोपाल। हाल ही में हुए दो ट्रेन हादसों ने पूरे देश को हिला दिया है। इन हादसों में 23 से ज्यादा लोगों की जान गई तो वहीं 250 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिसके चलते रेलवे बोर्ड के चेयरमेन एके मित्तल को इस्तीफा तक देना पड़ा और रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस्तीफे की पेशकश करनी पड़ी। इतना सब हो जाने के बाद भी भोपाल रेल मंडल ने कोई सीख नहीं ली हैं। 

द करंट स्टोरी को भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि संरक्षा के मामले में भोपाल रेल मंडल में काफी लापरवाही हो रही है। कई बाद महत्वपूर्ण मेंटनेंस के लिए भी ब्लॉक नहीं मिल पाता। इसको लेकर कई बार अनौपचारिक चर्चा तो हुई पर कभी भी इस पर वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

गौरतलब है कि ऐसी ही लापरवाही की वजह से मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। बावजूद इसके भोपाल मंडल में मेंटनेंस के लिए ब्लॉक नहीं दिया जा रहा है। 

मेंटनेंस से जुड़े अन्य अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक नहीं मिलने के कारण यात्रियों की जान को खतरे में डालकर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 

 50% से कम मिलता है ब्लॉक!
मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने द करंट स्टोरी को बताया कि आवश्यकता अनुसार मेंटनेंस के लिए ब्लॉक नहीं दिया जा रहा है। बीना से इटारसी के बीच तो मेंटनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। इसका कारण है कि आॅपरेटिंग विभाग द्वारा चाहे गए ब्लॉक नहीं दिए जाते। वहीं यदि किसी विभाग या शाखा ने 100 ब्लॉक मांगा है तो आॅपरेटिंग विभाग केवल 40 से 50 को ही मंजूर करता है। 

आॅपरेंटिंग विभाग क्यों न​हीं देता ब्लॉक?
रेलवे से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार, डीआरएम और महाप्रबंधक के कार्य की समीक्षा इस बात से होती है कि उनके कार्यक्षेत्र में ट्रेनें समय से चलीं या नहीं। इसी के कारण आॅपरेटिंग विभाग ब्लॉक नहीं देता। जब द करंट स्टोरी ने भोपाल मंडल के वरिष्ठ परिचालन अधिकारी अनुराग पटेरिया से बात कि तो उन्होंने डीआरएम से बात करने का कहकर फोन काट दिया।

यह भी पढ़ें:
-ब्लॉक न मिलने के कारण धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार
-भोपाल रेल मंडल में किस रूट पर कितना ब्लॉक

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment