• Saturday, May 18, 2024
Breaking News

कन्या विवाह राशि कम हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी : कमल नाथ

राजनीति Aug 19, 2020       800
कन्या विवाह राशि कम हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी : कमल नाथ

द करंट स्टोरी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने भाजपा की शिवराज सरकार पर जनहितैषी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कन्या विवाह की राशि को कम किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बुधवार को कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कई जनहितैषी महत्वपूर्ण योजनाओं व कई जनहित के अभियानों को बंद का दिया गया है। किसान ऋणमाफी योजना को रोक दिया गया है, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली की योजना को भी बंद कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा, "माफियाओं के खिलाफ अभियान को बंद कर दिया गया, मिलावट के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध के अभियान को बंद कर दिया गया और अब आपकी सरकार, हमारी सरकार द्वारा कन्या विवाह व निकाह योजना में 28 हजार की राशि को बढ़ाकर 51 हजार करने के निर्णय पर रोक लगाने का निर्णय सुनाया जा रहा है। महंगाई के इस दौर में कन्या विवाह की राशि काफी कम थी, इसलिए हमने बेटियों के हित में निर्णय लेते हुए इस राशि को बढ़ाया था।"

कमल नाथ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कोरोना के इस संकट काल को देखते हुए कन्या विवाह की राशि को और बढ़ाना चाहिए, लेकिन आपके मंत्री तो इस राशि को कम करने का निर्णय सुना रहे हैं। आप खुद को मामा कहलवाते हो और आपकी सरकार भांजियों का ही अहित करने में लग गई है। कैसे मामा हो आप?"

चेतावनी देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रदेश की बेटियों के हित में लिए गए हमारी सरकार के निर्णय को हम किसी भी सूरत में बदलने नहीं देंगे। यदि आपने इस निर्णय को बदला और कन्याओं को बढ़ी हुई राशि नहीं दी तो कांग्रेस इसके विरोध में प्रदेशभर में सड़कों पर उतरेगी, हम चुप नहीं बैठेंगे।"

Related News

मप्र : मुरैना में 2 भाजपा नेता भिड़े, कांग्रेस ने वीडियो साझा कर चुटकी ली

Mar 15, 2021

द करंट स्टोरी। मध्यप्रदेश के मुरैना में भाजपा के दो नेताओं में भिड़ंत हो गई। दोनों एक-दूसरे से हुज्जत करने पर उतारू थे, तभी अन्य नेताओं ने उनके बीच आकर बीच-बचाव किया। ये दोनों नेता दिग्गजों के समर्थक बताए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वाकए का वीडियो साझा कर चुटकी ली। जानकारी के अनुसार, मुरैना में भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एक...

Comment