• Friday, May 03, 2024
Breaking News

भाजपा के समर्थन से शिवसेना ने बनाया अपना महापौर

राष्ट्रीय Mar 08, 2017       1735
भाजपा के समर्थन से शिवसेना ने बनाया अपना महापौर

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नगर निगम चुनाव के बाद महापौर कौन बनेगा इसका फैसला हो गया है। भाजपा ने शिवसेना के मंयर पद के उम्मीदवार को समर्थन दे दिया है। शिवसेना के विश्वनाथ पांडुरंग महादेश्वर को मेयर चुन लिया गया है। शो ऑफ़ हैंड्स में भाजपा ने शिवसेना के उम्मीदवार का साथ दिया। वहीं शिवसेना विधानसभा में विपक्ष के साथ नज़र आ रही है। किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर विपक्ष के आंदोलन में शिवसेना शामिल हुई है।

इससे पहले मुंबई में बीएमसी चुनाव में शिवसेना को कांटे की टक्‍कर देने के बाद अब बीजेपी ने मेयर पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बीजेपी अब मुंबई के मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। साथ ही पार्टी ने डिप्‍टी मेयर का चुनाव भी नहीं लड़ने का फैसला किया था। उन्‍होंने कहा कि यह फैसला मुंबई की जनता के हितों को देखते हुए और उनके जनमत को सम्‍मान देने के लिए लिया गया। बीजेपी मुंबई हित में शिवसेना का साथ देगी.

227-सदस्यीय महानगरपालिका में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। इस चुनाव में शिवसेना 84 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। भाजपा को 82 सीटें मिली और वह मामूली अंतर से ही शिवसेना से पिछड़ गई।

उल्लेखनीय है कि भाजपा का यह कदम एक बेहद नपा-तुला राजनीतिक फ़ैसला है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने में शिवसेना को भाजपा का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में शिवेसना के ख़िलाफ़ मेयर पद के उम्मीदवार को खड़ा करने पर भाजपा को राज्य सरकार में शिवसेना का समर्थन खो देने का डर था। समर्थन का फैसला राज्य में अपनी सरकार बचाये रखने की कोशिश है।

(साभार: एनडीटीवी)

Related News

नियमों को ताक पर रख सालों से एक ही जगह डटे रेलवे कर्मचारी

Jul 20, 2022

बड़े साहब की द​रियादिली या निहित स्वार्थ! प्रवेश गौतम, भोपाल। भारतीय रेलवे  (Indian Railway) में नियमों का तो अंबार है, लेकिन इनको मानने वालों की भारी कमी है। कहने को तो भ्रष्टाचार (Corruption in Railways) पर जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance Policy) की नीति की बात करते हैं लेकिन कुछ अधिकारियों (Corrupt Railway Officers) के लिए मानो भ्रष्टाचार तरक्की (Promotion in Railway) की सीढ़ी है। यकीन न हो तो भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Division) की...

Comment