• Monday, May 06, 2024
Breaking News

गडकरी ने मनोहर पर्रिकर को दो बार क्यों दिलवाई मुख्यमंत्री पद की शपथ?

राष्ट्रीय Mar 14, 2017       2034
गडकरी ने मनोहर पर्रिकर को दो बार क्यों दिलवाई मुख्यमंत्री पद की शपथ?

पणजी। आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि गोवा के नए मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दो बार शपथ लेनी पड़ी। वह भी नितिन गडकरी के कारण। शपथ ग्रहण समारोह में मनोहर पर्रिकर जब शपथ लेकर लौटे तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें वापस जाने का कहकर दोबारा शपथ लेने को कहा।

दरअसल गलती से पर्रिकर ने मुख्यमंत्री पद की जगह मंत्री पद की शपथ ले ली। पर्रिकर जब शपथ ग्रहण कर लौटने लगे तो बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने उन्हें इस गलती से अवगत कराया। इसके बाद पर्रिकर दोबारा राज्यपाल के पास लौटे और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

गौरतलब है कि पर्रिकर ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस हिसाब में वे शपथ लेने के मामले में नए नहीं हैं लेकिन फिर भी उनसे ये चूक हो गई। पर्रिकर के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली।

यह हैं पर्रिकर के मंत्रीमंडल में:
पर्रिकर के मंत्रिमंडल में दो बीजेपी के, तीन गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तथा दो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक शामिल हैं। दो निर्दलीयों को भी मंत्री बनाया गया है। यानी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीनों विधायक मंत्री बनने में सफल रहे जबकि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के भी तीन में से दो विधायक मंत्री बने। दोनों निर्दलीयों को मंत्री बनाने से साफ है कि पर्रिकर ने अपनी सरकार को समर्थन के बदले में विधायकों को उपकृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

(साभार: इंडिया टुडे)

 

Related News

नियमों को ताक पर रख सालों से एक ही जगह डटे रेलवे कर्मचारी

Jul 20, 2022

बड़े साहब की द​रियादिली या निहित स्वार्थ! प्रवेश गौतम, भोपाल। भारतीय रेलवे  (Indian Railway) में नियमों का तो अंबार है, लेकिन इनको मानने वालों की भारी कमी है। कहने को तो भ्रष्टाचार (Corruption in Railways) पर जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance Policy) की नीति की बात करते हैं लेकिन कुछ अधिकारियों (Corrupt Railway Officers) के लिए मानो भ्रष्टाचार तरक्की (Promotion in Railway) की सीढ़ी है। यकीन न हो तो भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Division) की...

Comment