• Thursday, May 16, 2024
Breaking News

राजनीति न हो बल्कि मुस्लिम समाज महिलाओं के हक के लिए आए आगे: तीन तलाक पर बोले मोदी

राष्ट्रीय Apr 29, 2017       1961
राजनीति न हो बल्कि मुस्लिम समाज महिलाओं के हक के लिए आए आगे: तीन तलाक पर बोले मोदी

द करंट स्टोरी, डेस्क। बहुत दिनों बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक पर शनिवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसको सुलझाने के लिए मुस्लिम समाज को आगे आना चाहिए। ​महिलाओं के हक के लिए समाज को लड़ना चाहिए। हर महिला को अपनी बात कहने का हक है। मुस्लिम बेटियों पर के साथ जो हो रहा है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, रास्ता निकालेंगे। प्रधानमंत्री बसवा जयंति के मौके पर विज्ञान भवन में बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि तीन तलाक को लेकर आज कितनी बड़ी बहस चल रही है। भारत की महान पंरपरा को देखते हुए मेरे अंदर एक आशा का प्रसार हो रहा है। इस देश में समाज के भीतर से ही ताकतवर लोग निकलते हैं जो बुरी परंपराओं को नष्ट करते हैं। मुझे आशा है कि मुस्लिम समुदाय से ही ऐसे लोग सामने आएंगे। हिंदुस्तान के ही प्रबुद्ध मुस्लमान दुनिया को सिखाने की ताकत रखते हैं।

तीन तलाक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की मिट्टी की ताकत है कि मुस्लिम समुदाय के लोग ही इस परेशानी से हमारी माताओं और बहनों को बचाने के लिये आगे आएंगे। समारोह में मौजूद लोगों से मोदी ने कहा कि वह समुदाय के लोगों से अनुरोध करेंगे कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण न होने दें। इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार भी मौजूद थे।

Related News

नियमों को ताक पर रख सालों से एक ही जगह डटे रेलवे कर्मचारी

Jul 20, 2022

बड़े साहब की द​रियादिली या निहित स्वार्थ! प्रवेश गौतम, भोपाल। भारतीय रेलवे  (Indian Railway) में नियमों का तो अंबार है, लेकिन इनको मानने वालों की भारी कमी है। कहने को तो भ्रष्टाचार (Corruption in Railways) पर जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance Policy) की नीति की बात करते हैं लेकिन कुछ अधिकारियों (Corrupt Railway Officers) के लिए मानो भ्रष्टाचार तरक्की (Promotion in Railway) की सीढ़ी है। यकीन न हो तो भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Division) की...

Comment