• Wednesday, May 08, 2024
Breaking News

"आपके द्वार - पहुंचा हरिद्वार" कार्यक्रम से जुड़ें प्रदेशवासी

मध्यप्रदेश Jan 18, 2021       467
"आपके द्वार - पहुंचा हरिद्वार" कार्यक्रम से जुड़ें प्रदेशवासी

द करंट स्टोरी। मुख्यमंत्री चौहान से देवसंस्कृति वि.वि. हरिद्वार के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने मुलाकात की। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा अपने स्वर्ण जयंती वर्ष तथा कुंभ महापर्व - 2021 के उपलक्ष्य में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 'आपके द्वार- पहुंचा हरिद्वार' तथा 'हर-हर गंगे- घर-घर गंगे' अभियान प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में आज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री चौहान ने अभियान के संबंध में उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ें।
 
मुख्यमंत्री चौहान ने डॉ. चिन्मय पंड्या से कहा कि प्रदेश में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान में गायत्री परिवार का पूरा सहयोग मिले, जिससे इस अभियान को सशक्त रूप से तथा तेज गति से प्रदेश में चलाया जा सके।

 

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment