• Monday, May 13, 2024
Breaking News

4 ​हजार करोड़ के हवाला कारोबार का आयकर विभाग ने किया खुलासा

मध्यप्रदेश Apr 05, 2019       2133
4 ​हजार करोड़ के हवाला कारोबार का आयकर विभाग ने किया खुलासा

द करंट स्टोरी, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने जबलपुर में एक बड़े हवाला रैकेट को पकड़ा है। चुनावों से पहले टीम को सूचना मिली थी कि जबलपुर के एक लोहा कारोबारी खूबचंद लालवानी हवाला का कारोबार करता है। सूचना के बाद इंवेस्टिगेशन टीम ने गुरूवार को लालवानी के यहां छापा मारा, जहां से लगभग 65 लाख रूपए नगद बरामद हुए।

जांच में लालवानी के यहां से कुछ दस्तावेज भी मिले, जिसकी प्रारंभिक जांच में पता चला कि उक्त व्यापारी पिछले लगभग पांच सालों से हवाला का कारोबार कर रहा था। आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार जब्त दस्तावेजों से पता चला है कि पिछले पांच सालों में लगभग 4 हजार करोड़ रूपए की लेनदेन हुई है। हालांकि यह प्रारंभिक जांच है, पर आयकर विभाग को अनुमान है कि यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है।

आपको बता दें कि चुनावों से पहले आयकर विभाग लगातार सर्च व छापामार कार्यवाही कर रहा है। उक्त व्यापारी से जब्त दस्तावेजों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि अब तक का मप्र में सबसे बड़ा हवाला कारोबार का खुलासा हुआ है।

इंवेस्टिगेशन विंग के अधिकारी पतंजलि झा ने उक्त कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यापारी से पूछताछ चल रही है, कुछ दस्तावेज भी जब्त हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है। जल्द ही कुछ ठोस परिणाम सामने आ सकते हैं।

राजनीतिक संपर्क भी हैं
कहने को तो खूबचंद लालवानी लोहा का कारोबार करता है, लेकिन इसके राजनीतिक पार्टी से संपर्क भी हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि लालवानी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से भी करीबी संबंध हैं।

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment