• Wednesday, May 01, 2024
Breaking News

कर्मचारी नेता पर लगा ठगी का आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर वसूले लाखों

मध्यप्रदेश Oct 18, 2018       3752
कर्मचारी नेता पर लगा ठगी का आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर वसूले लाखों

पीड़ित ने पुलिस सहित रेलवे महाप्रबंधक से की शिकायत

द करंट स्टोरी, भोपाल। रेलवे में कर्मचारी नेता भले ही हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते हों, पर आए दिन कोई न कोई वाद विवाद उनके निजी हित को लेकर भी होता रहता है। कुछ मामले सामने आते हैं और कुछ दब जाते हैं। हाल ही में भोपाल रेल मंडल में पदस्थ पश्चिम मध्य रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (WCREU) के एक नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगा है। इसकी शिकायत पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से लेकर भोपाल पुलिस अधीक्षक तक को की गई है।

द करंट स्टोरी को प्राप्त जानकारी अनुसार, WCREU के पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा पर उनके पैतृक गांव के निवासी रमाकान्त​ तिवारी ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए महाप्रबंधक को शिकायती आवेदन दिया है।

शिकायतकर्ता रमाकान्त तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने एएलपी की नौकरी के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद, आगे की परीक्षाओं को पास कराने के लिए WCREU के नेता राजेन्द्र कुमार शर्मा ने उनसे दो लाख सत्तर हजार रुपए ऐंठ लिए। भर्ती के परिणामों  की तीसरी और अंतिम सूची जारी होने के बाद भी जब उनका नाम नहीं आया तो, शिकायतकर्ता ने राजेन्द्र प्रसाद शर्मा से दिए गए रुपए वापस मांगे। लेकिन शर्मा द्वारा रुपए न देकर कहा गया कि 'आपके रुपए तो सरकारी कुएं में हैं, जिनका मिलना मुश्किल है'।

उसके बाद शिकायत कर्ता ने 9 सितंबर को महाप्रबंधक को शिकायती आवेदन दिया। जिसपर जांच करने के लिए मुख्यालय ने भोपाल रेल मंडल को पत्र लिखा है। मामले में राजेन्द्र कुमार शर्मा का पक्ष अभी सामने नहीं आया है।

इनका कहना है:
मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। इस सिलसिले में आप राजेन्द्र कुमार शर्मा या मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम से बात करिए।
फिलिप ओमन, मंडल सचिव, WCREU

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment