• Monday, April 29, 2024
Breaking News

मप्र विधानसभा तक पहुंचा कोरोना, कई नेताओं ने वैक्सीन लगवाइ

मध्यप्रदेश Mar 11, 2021       645
मप्र विधानसभा तक पहुंचा कोरोना, कई नेताओं ने वैक्सीन लगवाइ

द करंट स्टोरी। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कांग्रेस की विधायक और पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, विधानसभाध्यक्ष गिरीश गौतम सहित अनेक नेताओं ने वैक्सीन लगवाई। राज्य में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी भोपाल व इंदौर में प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधो कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "आज मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आये हैं, वो अपनी कोविड की जांच करा लें एवं क्वारंटीन होकर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें।"

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) पहुंचकर कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज लिया। शर्मा ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी वैक्सीन लगवाकर भारत और मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने की अपील भी की। शर्मा लोकसभा का सत्र चलने के कारण इन दिनों दिल्ली में ही हैं।

वहीं राजधानी भोपाल में विधानसभाध्यक्ष गिरीश गौतम, कृषि मंत्री कमल पटेल व इंदौर में मंत्री तुलसी राम सिलावट ने वैक्सीन लगवाई। साथ इन नेताओं ने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की।

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment