• Thursday, May 02, 2024
Breaking News

फेसबुक का ये नया टूल बचाएगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड करने से

विविध Jun 28, 2017       2966
फेसबुक का ये नया टूल बचाएगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड करने से

द करंट स्टोरी। फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर जारी किया है. इस फीचर की खासियत यह है की अब आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर सिक्योर कर सकते है बल्कि नयी डिजाईन भी कर सकते है।  फेसबुक ने यूजर प्रोफाइल इमेज की सिक्यूरिटी के देखते हुए यह कदम उठाया है।  

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के इन दो फीचर को लोग काफी पसंद भी कर रहे है और इस फीचर के आने के बाद यूजर की प्रोफाइल से डाउनलोड करने से और शेयर करने से सुरक्षित किया जा सकेगा।  आपको बतादें की यह फीचर यूजर की प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड कर उनका गलत इस्तेमाल होने से बचाएगा।  

इस नए टूल  को दिल्ली के सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड लर्निंग लिनक्स फाउंडेशन समेत कई संगठनो ने साथ 
बता दें कि इस नए टूल नई दिल्ली के सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड लर्नगि लिंक्स फाउंडेशन समेत कई संगठनों ने साथ मिलकर डेवलप किया है। इसके अलावा फेसबुक पर एक और नया टूल आया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को डिजाइन भी कर सकते हैं। 

फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर आरती सोमान ने कहा, 'हम नए टूल शुरू कर रहे हैं जो भारत में लोगों को इस मामले में ज्यादा कंट्रोल देगा कि प्रोफाइल पिक्चर कौन डाउनलोड और शेयर कर सकता है। इसके साथ हम वे रास्ते भी तलाश रहे हैं जिनके जरिए लोग प्रोफाइल पिक्चर के साथ आसानी से डिजाइन जोड़ सकते हैं। इसे हमारी रिसर्च ने गलत इस्तेमाल रोकने में मददगार पाया गया है।' उन्होंने कहा, 'भारत में मिले अनुभव के आधार पर हम इसे जल्द ही दूसरे देशों में शुरू करेंगे।'
 

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment