• Friday, April 26, 2024
Breaking News

कमला हैरिस के अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की दावेदारीे पर खुशी की लहर

विविध Aug 12, 2020       982
कमला हैरिस के अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की दावेदारीे पर खुशी की लहर

द करंट स्टोरी। अमेरकिा में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने जैसे ही भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में अपनी पसंद बताया, सोशल मीडिया पर लोगों की खुशी साफ नजर आने लगी।

इस घोषणा के आते ही नेताओं समेत कई लोगों ने निजी तौर पर खुशी जताई। ओबामा जस्टिस डिपार्टमेंट में सिविल राइट्स डिवीजन की पूर्व प्रमुख वनिता गुप्ता ने ट्वीट किया, "झूठ नहीं कहूंगी.. आंसू आ गए हैं..।"

वहीं शिकागो की मेयर लोरी लाइटफुट ने प्राइम टाइम टेलीविजन पर कहा, "अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न हूं!"

हैरिस एक अश्वेत और भारतीय अमेरिकी हैं, उनका एक प्रमुख पार्टी से उम्मीदवार घोषित होना अपने आप में एक इतिहास बन गया है।

द लिंकन प्रोजेक्ट के सह-संस्थापक स्टीव श्मिट ने हैरिस के चुने जाने को लेकर एनबीसी से कहा, "यह वह टीम है जो डोनाल्ड ट्रम्प के जाने के बाद अमेरिका की बहाली का नेतृत्व करेगी। वह जबरदस्त हैं, वह चतुर हैं, वह तेजी से कदम उठाने वाली और मुखर हैं।"

हैरिस की बहन माया हैरिस ने अपनी मां की फोटो साझा करते हुए लिखा, "आप तब तक यह नहीं जान सकते कि कमला हैरिस कौन है, जब तक आप यह न जान लें कि हमारी मां कौन थीं। उनकी बहुत याद आ रही है लेकिन जानती हूं कि आज वह और हमारे पूर्वज मुस्कुरा रहे हैं।"

जब कमला बमुश्किल 7 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। लिहाजा हैरिस बहनों को उनकी मां ने ही पाला। उनकी मां एक कैंसर शोधकर्ता थीं और मूल रूप से भारत की थीं। उनके पिता एक अर्थशास्त्री थे और वह जमैका से अमेरिका आए थे। हैरिस ओकलैंड और बर्कले के बीच बड़ी हुईं। वे अमेरिका के मिडवेस्ट और मॉन्ट्रियल में भी रहीं।

ओबामा के अभियान प्रबंधक ने टेलीविजन नेटवर्क को बताया, "वह टफ हैं और अनुभवी भी हैं।"

बता दें कि 55 साल की कमला हैरिस वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए शीर्ष दावेदार बन गईं हैं और इसे लेकर उन्हें जमकर समर्थन मिल रहा है।

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment