• Friday, May 03, 2024
Breaking News

अब WhatsApp पर भी आप कर सकते है ग्रुप या कॉन्टेक्ट को Report या Spam

Gadgets Jun 12, 2017       3252
अब WhatsApp पर भी आप कर सकते है ग्रुप या कॉन्टेक्ट को Report या Spam

द करंट स्टोरी। दुनिया की सबसे फेमस इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट करना शुरु कर दिया है. इस नए फीचर अब यूजर किसी भी ग्रुप या कांटेक्ट को रिपोर्ट स्पैम कर सकता है। अगर आपको कोई ऐसा मेसेज आता है जो आपको लगता है की समाज के लिए हनिकारक है तो आप उस कांटेक्ट को रिपोर्ट कर सकते है। यह फीचर अभी सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जल्द ही सभी एंड्राइड यूजर के लिए रोल आउट कर दिया जायेगा। 

यह फीचर पहले अपिरचित लोग जब आपको मेसेज करते थे उन्हें ही रिपोर्ट स्पैम किया जाता था। लेकिन अब आप किसी भी नंबर से मेसेज आता है तो ब्लाक/रिपोर्ट कर सकते है और ग्रुप में भी रिपोर्ट स्पैम करने का आप्शन दिया है। 

जैसा की आपको पता है व्हाट्सएप के जरिये भ्रामक मेसेज फैलाये जाते रहे है जिससे समाज में कई गलत जानकारिया फैलाई जाने लगी है ऐसे में यह व्हाट्सएप फीचर इस समस्या का समाधान साबित हो सकता है। आपको बता दें फेसबुक किसी भी प्रोफाइल को रिपोर्ट करने का ऑप्शन देती रही है। जिसकी मदद से अगर कोई प्रोफाइल फेक या गलत जानकारी देता है तो उसे यूजर रिपोर्ट कर सकता है। ऐसा करने से कंपनी को उस प्रोफाइल की शिकायत मिलती है और मिली शिकायत की पड़ताल करके फेसबुक उस प्रोफाइल को ब्लॉक कर सकता है। देखना होगा ये फीचर आम यूजर्स को कितना लुभाता है।

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment