• Sunday, April 28, 2024
Breaking News

अब आप कर सकेंगे whatsapp पर भेजे हुए मैसेज डिलीट करना होगा कुछ ऐसा

Gadgets May 10, 2017       2050
अब आप कर सकेंगे whatsapp पर भेजे हुए मैसेज डिलीट करना होगा कुछ ऐसा

द करंट स्टोरी| अक्सर ये देखा गया है की जब आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते है और जल्दी जल्दी में आप गलत मैसेज सेंड कर देते है और फिर आपको लगता है गलती हो गयी अब इसकी ठीक कैसे किया जाए तब आप अनेक बहाने बनाते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर  ये है की अब आप भेजे हुए मैसेज डिलीट और एडिट कर सकते है।  

व्हाट्सएप जल्द ही एक फीचर ला रहा है जिसका ' रिवोके' जिसके तहत आपके भेजे हुए मैसेज को एडिट और डिलीट आसानी से किया जा सके।  
हालंकि आपने जिसे संदेश भेजा है उसे ये मैसेज मिल जाएगा कि आपने कुछ डिलीट किया है। फिलहाल ये फीचर सिर्फ ios के बीटा वर्जन ​के लिए ही शुरू किया गया है।

ऐसे करेगा काम

'रिवोक' फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आप जिस संदेश को एडिट या डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर थोड़ी देर दबाए रखना होगा। इसके बाद आपके पास रिवोक का ऑप्शन  आ जाएगा। जिसके बाद आप मैसेज को हटा सकते हैं। रिवोक ऑप्शन को चुनने के बाद सामने वाले के इनबॉक्स से वह मैसेज हट जाएगा। रिवोक करने के बाद सामने वाले के इनबॉक्स में मैसेज लिखकर आएगा कि सेंडर ने मैसेज को रिवोक कर दिया है। 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment