• Sunday, April 28, 2024
Breaking News

WhatsApp पर अगर आया है यह मेसेज तो तो तुरंत करें डिलीट

Gadgets Jun 08, 2017       2604
WhatsApp पर अगर आया है यह मेसेज तो तो तुरंत करें डिलीट

द करंट स्टोरी। व्हाट्सएप की पॉपुलैरिटी से सभी वाकिफ हैं। यह दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली एप्स में से एक है। खासकर भारत की बात करें तो इस एप को कई यूज़र्स इस्तेमाल करते हैं।इस एप के जरिए लोग ना सिर्फ चैट करते हैं बल्कि कई मीडिया और डॉक्यूमेंट शेयर किए जाते हैं.।  ऐसे में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है। व्हाट्सएप पर इन दिनों यूजर्स को एक मैसेज मिल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप का सब्सक्रीप्शन खत्म हो चुका है, इसके साथ एक लिंक दिया गया है और मैसेज में दावा है कि लिंक पर क्लिक करके आप 0.99 ब्रिटिश पाउंड में लाइफटाइम सब्सक्रीप्शन पा सकते हैं।


इस लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करें ये लिंक एक तरह का मैलवेयर है. इस पर क्लिक करने से हैकर्स आपके पर्सनल डेटा को एक्सेस सकते हैं। ऐसा हुआ तो आपके बैक और पेमेंट डिटेल सहित पर्सनल डेटा चोरी हो जाएगा।

व्हाट्सएप यूजर्स ट्विटर के माध्यम से इस मैलवेयर से लोगों को सावधान कर रहे हैं. इन ट्वीट्स में सलाह दी जा रही है कि ऐसा मैसेज आने पर इसे तुरंत डिलीट करें और इस पर बिलकुल भी क्लिक ना करें।

हाल ही में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर जुडी एडवेयर का हमला हुआ था। इसके बाद गूगल ने अपने प्ले स्टोर से लगभग 40 से ज्यादा एप हटा दिए थे जिनमें इस तरह के मैलवेयर होने की आशंका थी। साइबर अटैक और हैकिंग के इस वक्त में जरुरी है कि किसी भी लिंक या मैसेज, एप पर क्लिक करने से पहले उसे जांच लें।

 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment