• Monday, April 29, 2024
Breaking News

आपका 'आधार' ही अब बचाएगा आपका मोबाइल नंबर

Gadgets May 31, 2017       3434
आपका 'आधार' ही अब बचाएगा आपका मोबाइल नंबर

द करंट स्टोरी। मार्च के महीने में टेलिकॉम मंत्रालय ने कंपनियों को निर्देश दिए थे की अपने सभी यूजर के मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक  दोबारा से करना होगा और फिर से वेरीफाई कराना होगा. अब एयरटेल और आईडिया जैसी कंपनियों ने अपने यूजर्स को निर्देश के अनुसार अपने कस्टमर्स को मेसेज भेजना शुरू कर दिया है. 

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को मैसेज भेजकर उनका नंबर आधार से जोड़ने के लिए कह रही हैं.

कस्टमर स्टोर्स में भी कंपनियों ने अपने नंबर को चालू रखने के लिए नोटिस लगाये हुए है जिसमे लिखा हुआ है 'अपने नंबर को चालू रखने के लिए इसे आधार कार्ड से जोड़ें. भारत सरकार के इस नियम को मानते हुए ही आप इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.'

देश के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को नोटिस जारी किया गया है की देश के सभी नंबरों को दोबारा e-Kyc अपडेट कर वेरीफाई कराना होगा. अगर आपका नंबर वेरीफाई नहीं होगा तो 6 फरवरी 2018 के बाद भारत में गैरक़ानूनी होगा. 

सभी कंपनियों को अपने मौजूदा ग्राहकों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और एसएमएस के माध्यम से उच्चतम न्यायालय के रि-वैरिफिकेशन के आदेश की सूचना देनी होगी. उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी चाहिए.

कैसे करें आप अपना नंबर आधार से लिंक

ये मैसेज मिलते ही अपने ऑपरेटर के नजदीकी स्टोर पर जाएं.यहां अपना आधार कार्ड साथ ले जाएं और इससे जुड़ी जानकारी स्टोर को दें.इसके बाद आपके पास वैरिफिकेशन कोड आएगा.इसे कंफर्म करें. इसके बाद आपका फिंगर प्रिंट वैरिफिकेशन कराना होगा.24 घंटे के भीतर आपको मैसेज मिल जाएगा और आपका नंबर आधार से लिंक होगा. 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment