• Sunday, May 05, 2024
Breaking News

सेफ चैट के लिए skype से लिंक करे अपना आधार कार्ड

Gadgets Jul 09, 2017       5226
सेफ चैट के लिए skype से लिंक करे अपना आधार कार्ड

द करंट स्टोरी। अक्सर देखा गया है ऑनलाइन चैटिंग के दौरान धोखा धडी के मामले सामने आते है ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने 'मेड फॉर इंडिया' के स्काइप लाइट ऐप के साथ अपना आधार नंबर को जोड़ने की सुविधा दी है| इससे कॉल करने वालों को ऑनलाइन पहचान करने में सुविधा होगी| 

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “स्काइप लाइट के नए वर्जन के साथ आधार को इंडिग्रेट किया गया है, ताकि यूजर्स की पहचान ऑनलाइन वैरिफाई किया जा सके, जिससे लोगों को ज्यादा सुरक्षित रूप से कम्यूनिकेशन करने में मदद मिलेगी|”

आधार को दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पहचान नंबर प्लान माना जाता है| आधार के माध्यम से स्काइप पर दोनों ही पक्ष वीडियो कॉल पर एक-दूसरे की पहचान कर सकते हैं|

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment