• Friday, May 17, 2024
Breaking News

सचिन ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन srt phone, Smartron को की थी फंडिंग

Gadgets May 04, 2017       1805
सचिन ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन srt phone, Smartron को की थी फंडिंग

द करंट स्टोरी, डेस्क। सचिन तेंदुलकर ने एक स्टार्टअप स्मार्ट्रोन इंडिया के साथ नया स्मार्टफोन एसआरटी फोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्ट्रोन का यह पहला फोन है जिसे सचिन तेंदुलकर ने खुद लॉन्च किया है। सचिन स्मार्ट्रोन के ब्रांड एंबेसडर हैं और कंपनी ने पिछले साल यह भी कहा था कि सचिन उसे फंडिंग भी करते हैं।

फोन में एंड्रॉयड नूगट है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE और LTE दोनों सपोर्ट है। डुअल सिम, फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि 0.09 सेकेंड में फोन में एक्सेस हो जाता है। फोन के 32 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन की एक्सक्लूसिव बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है।

एसआरटी फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज का क्वॉलकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेजे होगी। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू दिया गया है। फोन में  5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसमें 2.0 क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment