• Wednesday, May 15, 2024
Breaking News

अब Redmi 4 मिलेगा दुकानों पर भी कीमत होगी ऑनलाइन सेल से अलग

Gadgets Jun 30, 2017       2746
अब Redmi 4 मिलेगा दुकानों पर भी कीमत होगी ऑनलाइन सेल से अलग

द करंट स्टोरी। अभी तक आप रेड्मी के फ़ोन अक्सर ऑनलाइन ही खरीदते रहे है और इसी चक्कर में आप फ़ोन नहीं खरीद पाते है तो आपके लिए एक खुश खबरी है, चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में रेडमी 4 मई में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर तब अमेजन इंडिया और एमआई वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब खबर है कि रेडमी 4 शुक्रवार से ही भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटेल स्टोर्स में इस हैंडसेट्स की कीमत 500 रुपये ज्यादा होगी। 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वेरिएंट  8,999 रुपये में मिलता है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।

ऑफलाइन सेल की जानकारी सबसे पहले 91 मोबाइल्स द्वारा दी गई। इस वेबसाइट का दावा है कि ऑफलाइन बाजार में फोन 500 रुपये महंगे बेचे जा रहे हैं। 2 जीबी रैम वाला वेरिएंट 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट 9,499 रुपये में मिल रहा है।  इस फोन में 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) रेजोल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment