• Monday, April 29, 2024
Breaking News

OnePlus 5 की बिक्री ऑनलाइन शुरू

Gadgets Jun 28, 2017       1983
OnePlus 5 की बिक्री ऑनलाइन शुरू

द करंट स्टोरी। भारत में सबसे लोकप्रिय फ़ोन वनप्लस 5 फ़ोन भारत में लॉन्च हो चूका है और सोमवार की आधी रात से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री भी शुरू हो चुकी है। इस ऑनलाइन सेल पर वनप्लस खरीदने वाले ग्राहक को शानदार डिस्काउंट व ऑफर्स भी मिल रहे है। अमेज़न इंडिया पर आप अपना पुराना फ़ोन एक्सचेंज कर वनप्लस 5 भी खरीद सकते है पर ये ऑफर सिमित फोनों पर ही उपलब्ध है। 

स्पेसिफिकेशन और कीमत

वनप्लस 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ऑक्सीजन वेस्ड एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 चलेगा। फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है। वनप्लस 5 में 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले (1080x1920 पिक्सल) है, साथ में 2.5D गोरिल्ला ग्लास, होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5MM का ऑडियो जैक, क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू, 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज है। 

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन कैमरा (सोनी IMX398 सेंसर) 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा (सोनी IMX398 सेंसर) 20 मेगापिक्सल का है। वहीं रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी जो डैश चार्जिंग और क्विक चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करती है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत ​32,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment