• Friday, April 26, 2024
Breaking News

भारत में वनप्लस 5 के लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, ये होगी फ़ोन की खासियत

Gadgets Jun 10, 2017       2592
भारत में वनप्लस 5 के लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, ये होगी फ़ोन की खासियत

द करंट स्टोरी। वनपल्स ने अपने नए फ्लैगशिप OnePlus 5 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी इस स्मार्टफोन से 20 जून को पर्दा उठा रही है। भारत में यह 22 जून को लॉन्च होगा। इसे मुंबई में होने वाले इवेंट में दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा।

लंदन में भी ऐसा आयोजन होगा मगर उसकी डेट नहीं बताई गई है। भारत में स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट 22 जून को अलग से होगा और वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर उसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।

आइए वनप्लस5 के लॉन्च से पहले जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में-
- वनप्लस 5 के वनप्लस 3टी से पतला और छोटी स्क्रीन वाला होने की संभावना है.
- खबरों के अनुसार इसमें क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा.
- इसकी स्क्रीन 1920x1080 फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले वाली होगी.
- वनप्लस 5 एंड्रॉयड नूगा पर चलेगा. फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमरी हो सकती है.
- वनप्लस 5 में डुअल बैक कैमरा हो सकते हैं.

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment