• Monday, April 29, 2024
Breaking News

OnePlus 5 बना सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मार्टफोन, लॉन्च के पहले हफ्ते में बनाया रिकॉर्ड

Gadgets Jun 30, 2017       2147
OnePlus 5 बना सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मार्टफोन, लॉन्च के पहले हफ्ते में बनाया रिकॉर्ड

द करंट स्टोरी। 22 जून को भारत में लॉन्च वनप्लस 5 लॉन्च हो गया है पर काफी कम दिनों में इस स्मार्टफोन ने देश में बहुत साड़ी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली। कंपनी का दावा है की वनप्लस 5 भारत में एक हफ्ते की लॉन्चिंग के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मार्टफोन बन गया है। 

@Oneplus_IN ट्विटर हैंडल के अनुसार वनप्लस 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फ़ोन बनने की जानकारी दी है, वहीँ वनप्लस के को-फाउंडर ने भी ट्वीट कर भारतियों को धन्यवाद कहा। हालांकि कंपनी की ओर ये ये जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर वनपप्लस 5 की कितनी यूनिट बेंची जा चुकी है। भारत में वनप्लस 5 एमेजन एक्सक्लुसिव है।

एमेजन इंडिया पर वनप्लस 5 बिक्री के लिए उपलब्ध है. वनप्लस 5 के 6GB/64GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है वहीं 8GB/128GB 37,999 रुपये है।

वनप्लस 5 के खास स्पेसिफिकेशन

इसमें फुल मेटल डिजाइन बॉडी दी गई है.वनप्लस 5 कंपनी का अबतक का सबसे स्लिम (पतला) स्मार्टफोन है.स्मार्टफोन के ऊपरी और निचले एज पर एंटिना बैंड दिया गया है जो आईफोन 7 का लुक देता है.वनप्लस 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो। 2 सेकेंड में स्मार्टफोन को अनलॉक कर देता है। 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसकी रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है.गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 दिया गया है। इस नए स्मार्टफोन में 2.45GHz ऑक्टा कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी/6 जीबी की रैम दी गई है। 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपरचर के साथ आता है.वनप्लस 5 में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो नॉन रिमूवेबल होगी। ये चार्जिंग सिस्टम तकनीक डैश चार्जिंग के साथ आता है जो महज 30 मिनट में 60 फीसदी तक फोन की बैटरी चार्ज कर देता है।

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment