• Monday, April 29, 2024
Breaking News

अब Whatsapp पर भेजी जा सकेंगी कोई भी फाइल

Gadgets Jun 28, 2017       2407
अब Whatsapp पर भेजी जा सकेंगी कोई भी फाइल

द करंट स्टोरी। दुनिया की सबसे मशहूर चैटिंग एप Whatsapp लगतार नए फीचर पर काम कर रहा है, अब अपने यूजर को जल्द ही नए फीचर से रूबरू कराने जा रहा है। यहाँ फीचर यूजर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा इस फीचर से अब सभी तरह  की फाइल्स भेज सकेंगे। पहले सिर्फ Pdf फाइल और फोटो ही शेयर किये जा सकते थे अब whatsapp यूजर किसी भी तरह की फाइल भेज सकते है।

whatsappinfo की रिपोर्ट के मुताबित यह सुविधा सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में दी जाएगी अभी यह सिर्फ बीटा एप के जरिये भेजा जा सकता है, अभी सभी यूजर इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

WhatsAppBetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस, वेब और एंड्रॉयड पर फाइल साझा करने की सीमा क्रमशः 128, 64 और 100 एमबी है। सभी यूजर्स के लिए ये फीचर आ जाने के बाद वीडियो के अलग-अलग फॉर्मेट, एमपी3 गाने व एपीके फाइल को भी वॉट्सएप पर आसानी से भेजी जा सकेंगी। नए फ़ीचर के आने के बाद WhatsApp के ज़रिए किसी भी किस्म के फाइल को शेयर करना चुटकियों का खेल हो जाएगा।

टॉप मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप अपने फीचर्स पर लगातार काम कर रहा है। अब रिपोर्ट आ रही हैं कि वॉट्सएप के जरिए जल्द ही यूजर्स सभी तरह की फाइल्स भेज सकेंगे। बता दें कि अभी वॉट्सएप पर सभी फाइल शेयर नहीं की जा सकती हैं। इन्हें शेयर करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ता है या फिर पहले फाइल को क्लाउड पर अपलोड करना होता है। जानकारी मिली है कि कंपनी सभी किस्म के फाइल को ट्रांसफर करने की टेस्टिंग कर रही है। यह टेस्टिंग एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन पर चल रही है और यह सुविधा फिलहाल सीमित यूज़र के लिए ही उपलब्ध है। नए फ़ीचर के आने के बाद WhatsApp के ज़रिए किसी भी किस्म के फाइल को शेयर करना चुटकियों का खेल हो जाएगा।
 
वॉट्सएप के जरिए सभी तरह की रिपोर्ट भेजी जा सकें, इसकी टेस्टिंग चल रही है। यह टेस्टिंग एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन पर चल रही है। 
 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment