• Friday, May 03, 2024
Breaking News

अब की बार हो सकता है बैंक, एयरपोर्ट और स्टॉक मार्केट पर साइबर अटैक

Gadgets May 15, 2017       1764
अब की बार हो सकता है बैंक, एयरपोर्ट और स्टॉक मार्केट पर साइबर अटैक

द करंट स्टोरी| भारत समेत दुनियाभर के 100 देशों में शुक्रवार को हुए 'ग्लोबल' साइबर अटैक के बाद सोमवार को फिर से ऐसे अटैक की आशंका जताई जा रही है। 

बता दें कि एक सिक्‍युरिटी रिसर्चर ने आज (रविवार) साइबर अटैक की वॉर्निंग दी। इस चेतावनी को गंभीरता से देखते हुए भारत समेत दुनियाभर के बैंक, एयरपोर्ट्स, टेलिकॉम नेटवर्क्‍स और स्‍टॉक मार्केट्स को सावधान रहने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। 

साथ ही हिदायत भी दी गई है कि वे ऐसे अटैक से बचने के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार रखें। इससे बचने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं। 
 
ब्रिटेन के सिक्‍योरिटी रिसर्चर ‘मलवेयर टेक’ ने कहा कि शुक्रवार को हुए रैंसमवेयर साइबर हमले के बाद सोमवार को फिर एक और हमला हो सकता है। मलवेयर अटैक ने ही रैनसमवायर को रोकने में मदद की थी। यह वायरस 100 से भी ज्‍यादा देशों के 125 हजार कंप्‍यूटर में घुस गया था। इसमें आंध्र प्रदेश पुलिस के भी कुछ कंप्‍यूटर शामिल थे।
 
मलवेयर टेक ने कहा कि हमने रैनसमवेयर को रोकने में कामयाबी तो पा ली है, लेकिन वे (अटैक करने वाले) चुप बैठने वाले नहीं हैं और फिर से हमला कर सकते हैं। "यह ज्‍यादा ताकतवर और खतरनाक हो सकता है और इसे रोकना हमारे बस में नहीं होगा। यह हमला अगर रविवार को नहीं किया गया, तो सोमवार को हो सकता है। 

इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्‍होंने चेताया कि हैकर्स उस किल स्विच को हटा सकते हैं, जिसके जरिए उन्‍होंने इस साइबर हमले को रोका था। जांचकर्ता लगातार उन लोगों की खोज में जुटे हुए हैं, जिन्‍होंने इस साइबर हमले को अंजाम दिया।"
 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment