• Saturday, May 18, 2024
Breaking News

Netflix एक साल के लिए फ्री, लेना होगा ये प्लान

Gadgets Jun 28, 2017       1931
Netflix एक साल के लिए फ्री, लेना होगा ये प्लान

द करंट स्टोरी। जब से ऑनलाइन टीवी सीरीज का ज़माना आया है तब से हर ग्राहक अब ऑनलाइन टीवी देखना पसंद कर रहा है।  ऐसे ही कुछ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स है जो ऑनलाइन टीवी सीरीज का खजाना देते है जिनमे से नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम ऐसे ही तमाम प्लेटफार्म मौजूद है जो ऑनलाइन टीवी व मूवी देखने का आनंद देते है. इन दिनों इनका चलन भी काफी तेज़ी से चल पड़ा है।  

ऐसे में भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफ़ोन ने अपने यूजर्स के के लिए शानदार तोहफा लाया है।  जिसके चलते वोदफोने पूरे एक साल का मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दे रहा है. यह प्लान सिर्फ रेड पोस्टपेड यूजर्स के लिए मौजूद होगा।  

वोडाफोन ने अपनी साईट पर लिखा है कि वह 1299 प्लान या उससे अधिक के प्लान पर एक साल का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके लिए यूज़र्स को यूज़र्स को अपने नंबर से 'Netflix' लिखकर 199 पर भेजना होगा। बता दें कि वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान 499 रुपए से शुरू होकर 2,999 रुपए तक हैं।  

रेड पोस्टपेड प्लान कुछ इस प्रकार है-  

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment