• Friday, May 03, 2024
Breaking News

आप करते है एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल तो हो जाइये इस मालवेयर से सावधान

Gadgets May 31, 2017       1960
आप करते है एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल तो हो जाइये इस मालवेयर से सावधान

द करंट स्टोरी। अभी कुछ दिन पहले ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सिस्टम पर हुए वॉनाक्राई रैनसमवेयर ने दुनिया के कई देशो में ऑनलाइन अटैक किया था पर ये  खतरा अभी टला भी नहीं था की एक नयी मुसीबत और आगई है. बताया ये जा रहा है इस नए मालवेयर से एंड्राइड यूजर को सबसे ज्यादा खतरा है. 

चेक पॉइंट सिक्यूरिटी रिसर्च फर्म के जरिये इस मालवेयर का पता लगाया गया है और इसका नाम 'जुडी' रखा गया है. यह गूगल प्ले स्टोर में पाया गया है यह ,मालवेयर आपके सिस्टम में कुछ इस तरह काम करता है की गूगल इस मालवेयर से प्रभावित एप को आटोमेटिक डिटेक्ट कर हटा देता है, इससे यूजर के फ़ोन को कोई खतरा नहीं होता है. 

लेकिन चेक पॉइंट रिसर्च फर्म की माने तो गूगल प्ले स्टोर में अब तक 41 एप्स ऐसे है जिनमे 'जुडी' पाया गया है. यह मालवेयर एक ऑटो क्लिकिंग एडवेयर है जिसे साउथ कोरिया की कंपनी ने बनाया है. 

सिक्योरिटी फर्म ने आगे कहा है कि, इनमें से कई एप्स सालों से गूगल प्ले स्टोर में है, लेकिन इन्हें हाल ही में अपडेट किया गया है। यह नहीं पता चल पाया है कि कब से यह एप्स इस मालवेयर से प्रभावित थी।
 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment