• Saturday, May 18, 2024
Breaking News

गूगल का Daydream हेडसेट हुआ इंडिया में लॉन्च, फ्लिप्कार्ट पर होगा उपलब्ध

Gadgets Jun 14, 2017       2030
गूगल का Daydream हेडसेट हुआ इंडिया में लॉन्च, फ्लिप्कार्ट पर होगा उपलब्ध

द करंट स्टोरी। गूगल ने स्मार्टफोन में वर्चुअल रियलिटी का मजा लेने वाले यूजर के लिए Daydream रियलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाईन बेहतरीन है साथ ही अन्य हेडसेट के मुकाबले बेहद सॉफ्ट और प्लास्टिक की बॉडी है जिसमे फोम और सॉफ्ट फाब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। Daydream में सेंसर लगे है जो आपके मूवमेंट और जेस्चर को समझ सकेगा। भारत में इसकी कीमत 6,499 रूपए रखी गयी है। 

गूगल का डेड्रीम को लॉन्च के समय सिर्फ Pixel स्मार्टफोन्स के लिए खास रखा था, लेकिन कंपनी का कहना है कि ये जल्द ही ये Moto Z और Samsung Galaxy S8 और S8+ के साथ भी काम करेगा। इसके साथ एक कंट्रोलर भी मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स इसे कंट्रोल भी कर सकेंगे। डेड्रीम का वजन सिर्फ 220 ग्राम है। कस्टमर्स इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

लॉन्च ऑफर के तौर पर फ्लिपकार्ट के ई-वॉलेट PhonePe के जरिए इसे खरीदने पर यूजर्स को 300 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा डेड्रीम के पहले तीस कस्टमर्स को एक गूगल क्रोमकास्ट फ्री दिया जाएगा। पहले 50 कस्टमर्स को 500 रुपये का गूगल प्ले स्टोर क्रेडिट दिया जाएगा, जिससे वो कहीं भी रीडीम कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक यह छोटा और पावरफुल रिमोट कंट्रोलर के जरिए यूजर्स रियल वर्ल्ड से वर्चुअल दुनिया में कम्यूनिकेट कर सकते हैं।
 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment