• Thursday, May 02, 2024
Breaking News

फेसबुक मैसेंजर अब नए फीचर के साथ, होंगे कुछ ख़ास फिल्टर

Gadgets Jul 04, 2017       2708
फेसबुक मैसेंजर अब नए फीचर के साथ, होंगे कुछ ख़ास फिल्टर

द करंट स्टोरी। आप फेसबुक मैसेंजर पर विडियो चैट करना पसंद करते है तो अब आपको विडियो चैट करने में बड़ा मज़ा आने वाला है। फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप में नए फीचर जोड़े है जो काफी मजेदार है। अब आपको विडियो चाट के दौरान एनिमेटेड रिएक्शन, नए मास्क और फ़िल्टर मिलेंगे। 

विडियो चैट के दौरान आप कोई भी एक्सप्रेशन अपने चेहरे पर बनाते है तो एनीमेशन के जरिये इनमे लव, लाफ्टर, सरप्राइज और एंगर इमोशन देखने को मिलेंगे।

फेसबुक ने न्यूज पोस्ट में बताया, 'ये रिएक्शन स्क्रीन पर दिखाई देंगे और फिर गायब हो जाएंगे, ताकि आप एक मूमेंट में ही अपने इमोशन जाहिर कर पाएं।' इसमें वीडियो फिल्टर फीचर भी पेश किया गया है। यूजर्स एक-दूसरे से वीडियो चैट करते हुए कलर टोन चेंज कर सकेंगे। बता दें कि वीडियो चैट शुरू करने से पहले यूजर्र इसका लाइव प्रिव्यू भी देख सकते हैं। 

हालांकि, मास्क फीचर पहले से ही मैसेंजर में अवेलेबल था, लेकिन फेसबुक ने इसमें कई नए मास्क और इफेक्ट्स जोड़े हैं। बता दें कि मास्क और इफेक्ट पूरी वीडियो चैट के दौरान स्क्रीन पर दिखते रहेंगे।
वीडियो चैट के दौरान स्क्रीनशॉट्स लेना और आसान हो गया है. यूजर्स को सिर्फ वन-टू-वन या ग्रुप कॉल के दौरान बीच में दिख रहे राउंड बटन को टैप करना होगा।

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment