• Sunday, May 05, 2024
Breaking News

फेसबुक का ये नया फीचर फ्री Wi-fi देने में करेगा मदद

Gadgets Jul 04, 2017       2078
फेसबुक का ये नया फीचर फ्री Wi-fi देने में करेगा मदद

द करंट स्टोरी। फेसबुक अब अपने यूजर्स के लिए फ्री वाईफाई का मजे ले सकेंगे। फेसबुक ने हाल ही में अपने ब्लॉग में बताया है की फेसबुक यूजर फ्री वाईफाई सर्च करने वाला नया फीचर 'फाइंड वाईफाई' फेसबुक एप में पेश किया है। इस फीचर से फेसबुक यूजर ये पता लगा सकेगा की उस जगह फ्री वाईफाई मौजूद है या नहीं। ये फीचर दोनों ios और एंड्राइड दोनों के लिए उपलब्ध होगा। यह फीचर करीब एक साल बाद इस फीचर को पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया गया है।

फेसबुक के नए फाइंड वाई-फाई फीचर को ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया है। अगर आप फेसबुक यूजर है और इस फीचर के जरिए वाईफाई सर्च करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले फेसबुक एप को ओपन करें, आपको राइट साइड में तीन लाइन दिखेंगी उस पर क्लिक करें। यहां ऐप्स में जाकर सी ऑल पर क्लिक करें। अब आपको फाइंड वाई-फाई का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद स्मार्टफोन लोकेशन ऑन करते ही आपकी स्क्रीन पर एक मैप ओपन हो जाएगा, जहां आपकी मौजूदा लोकेशन और आस-पास में अवेलबल फ्री वाई-फाई देने वाली लोकेशन की सामने आ जाएगी। अब आप वहां पहुंच कर फ्री वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

 फेसबुक के इंजीनियरिंग डायरेक्टर ऐलेक्स हिमेल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'हमने पिछले वर्ष इसे कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया था। पिछले वर्ष लॉन्च करने के साथ हमने पाया कि यह फीचर न सिर्फ यात्रा करने वाले लोगों के लिए लाभकारी है, बल्कि उन इलाकों में विशेष तौर पर उपयोगी है, जहां मोबाइल का नेटवर्क अच्छा नहीं होता।' 

विडियो देखे :- 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment