• Friday, May 03, 2024
Breaking News

अमेजन को 70 लाख का चुना लगाने वाली महिला गिरफ्तार

Gadgets May 15, 2017       2015
अमेजन को 70 लाख का चुना लगाने वाली महिला गिरफ्तार

द करंट स्टोरी। बेंगलुरु की एक महिला को ई-कॉमर्स साइट अमेजन को करीब 70 लाख रुपए का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  
 
अमेजन के मुताबिक ये  महिला ने अमेजन  साइट से अच्छा सामान खरीदकर उसे बेकार सामान से बदलकर सामान वापस करने का काम किया करती थी. साथ ही अमेजन की साइट से खरीदे गए सामान को उसने दूसरी शॉपिंग साइट्स पर भी बेच दिया करती थी।  अमेजन का कहना है कि कंपनी को इससे 69.91 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 

आरोपी महिला का नाम दीपांविता घोष है और वो पेशे से इंजीनियर है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और  अमेजन की ओर से दायर शिकायत के अनुसार, घोष ने नकली नाम से करीब 104 चीजें खरींदी. इसमें मोबाइल फोन, डीएसएलआर कैमरे, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल थे. इन्हें मंगवाने के बाद वह 24 घंटे में इन्हें रिटर्न कर रिफंड की मांग करती थी. लेकिन लौटाते वक्त प्रॉडक्ट घटिया क्वालिटी के प्रॉडक्ट से बदल देती थीं. हर बार डिलीवरी और कलेक्शन का पता अलग-अलग होता था।  

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment