• Friday, May 03, 2024
Breaking News

अमेजन इंडिया फिर ला रहा है ' ग्रेट इंडियन सेल'

Gadgets May 05, 2017       2028
अमेजन इंडिया फिर ला रहा है ' ग्रेट इंडियन सेल'

द करंट स्टोरी| ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के बाद अब अमेजन इंडिया एक बार फिर से ‘ग्रेट इंडियन सेल’ के साथ वापसी के लिए  तैयार है। 11 मई से 14 मई तक अमेजन इंडिया पर आयोजित की जाने वाली इस सेल में लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे। सेल के दौरान, स्मार्टफोन, एक्सेसरी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी  मिलेगी और सिटीबैंक कार्ड यूजर्स को कैशबैक ऑफर भी दिया जाएगा।

सिटी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ वेबसाइट से खरीदारी करने पर 10 फीसदी और एप पर खरीददारी करने पर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, अमेजन इस बार अपने दोनों एप और वेबसाइट पर कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर रही है। अमेजन पे का इस्तेमाल करने पर, ग्राहक कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं जहां उन्हें हर घंटे एक लाख रुपए तक का कैशबैक मिलने का अवसर मिलेगा । एप पर 500 रुपए तक की हर खरीदारी पर, घरेलू होटल बुकिंग पर यात्रा 1,000 रुपए की छूट दे रही है। ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर अभी इस सेल की नियम और शर्तों को लिस्ट किया जाना बाकी है।

वहीं, फ्लिपकार्ट अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर 14 मई से 18 मई तक ‘Big10 मेगा सेल’ लगाएगी। कहा जा रहा है कि इस सेल के दौरान कस्टमर्स को 80 फीसदी डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा। 

खबरों कि माने तो यह भी कहा जा रहा है कि फ्लिपकार्ट की फैशन ईटेलर कंपनी मिंत्रा भी सेल लगाएगी। आपको बता दें कि नोटबंदी के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों की कमाई काफी कम हो गई थी। 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment