• Monday, April 29, 2024
Breaking News

दुनिया की सबसे महंगी कार है खूबियों से भरपूर

Gadgets May 31, 2017       4934
दुनिया की सबसे महंगी कार है खूबियों से भरपूर

द करंट स्टोरी। दुनिया में सबसे मशहूर कार बनाने वाली कंपनी रॉल्स रॉयस ने इस बार एक नया कीर्तिमान रच दिया है. दुनिया की सबसे महंगी कार स्वेपटेल बनाई है जिसकी कीमत 84 करोड़ रूपए राखी गयी है. अभी इस कार को ख़ास डिमांड पर तैयार किया गया है और अभी सिर्फ एक ही कार बने गयी है. 

रॉल्स रॉयस की स्वेपटेल को एक रॉयल विंटेज लुक दिया गया है और कार का फ्रेम रॉल्स रॉयस फैंटम VII के डिजाइन पर बनाया गया है. कार की फ्रंट ग्रिल एल्युमीनियम से बनी हुई है. साथ ही इसमें मिरर और क्रोम फिनिशिंग दी गई है.बताया जाता है कि एक ग्राहक को रॉल्स रॉयस की ओर दिए जा रहे कस्टमाइजेशन ऑप्शन से संतुष्ट नहीं था. उसकी डिमांड पर कंपनी ने यह खास कार तैयार की है.

इंटीरियर की बात करें तो इसको क्‍लासिक और कंट्रास्ट लुक देने कि लिए इंटीरियर में मैकेस्सार इबोनी वुड और ओपेन पाल्डो वुड का इस्तेमाल किया गया है. इसकी सीटों, आर्म रेस्ट और डैशबोर्ड में मोकैजिन और डार्क स्पाइस लेदर लगाया गया है.

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment