• Monday, April 29, 2024
Breaking News

रजनीकांत की '2.0' चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी

Bollywood Dec 05, 2018       1467
रजनीकांत की '2.0' चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी

द करंट स्टोरी। सुपरस्टार रजनीकांत की '2.0' चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने यह जानकारी दी।

एक बयान में, लायका प्रोडक्शंस ने शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज खबर की पुष्टि की है कि एचवाई मीडिया के सहयोग से यह फिल्म 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिनमें से कम से कम 47,000 स्क्रीन्स पर यह 3डी प्रारूप में दिखाई जाएगी

बयान में कहा गया कि '2.0' मई 2019 में रिलीज होगी और यह किसी विशेषी भाषा में 3डी प्रारूप में सबसे बड़ी रिलीज है।

शंकर की वर्ष 2010 की ब्लॉकबस्टर 'एंथिरन' का सीक्वल '2.0' लायका प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है और यह 29 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई थी।

फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

दक्षिणी फिल्म उद्योग में अक्षय की यह पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई। यह फिल्म 600 करोड़ के बजट में तैयार की गई।

इस सप्ताह की शुरुआत में लयका प्रोडक्शन ने खुलासा किया था कि फिल्म ने पहले सप्ताहांत में दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Related News

वेब सीरीज 'तांडव' पर प्रसारण मंत्रालय ने अमेजान प्राइम से मांगा जवाब

Jan 18, 2021

द करंट स्टोरी। सैफ अली खान की विवादों में घिरी हालिया वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजान प्राइम को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि वेब सीरीज को अमेजान प्राइम वीडियो ने जारी किया है, इस नाते संबंधित प्लेटफॉर्म से जवाब तलब हुआ है। वेब सीरीज को लेकर आने वाली शिकायतों पर मंत्रालय बेहद गंभीर है। दरअसल, सैफ अली खान की वेब सीरीज...

Comment