• Sunday, April 28, 2024
Breaking News

ऑस्कर विजेता पटकथा लेखक विलियम गोल्डमैन नहीं रहे

Bollywood Nov 17, 2018       1705
ऑस्कर विजेता पटकथा लेखक विलियम गोल्डमैन नहीं रहे

द करंट स्टोरी।  'बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड' और 'ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन'  जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले ऑस्कर-विजेता पटकथा लेखक विलियम गोल्डमैन का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

वेबसाइट हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया कि गोल्डमैन का शुक्रवार को मैनहट्टन में निधन हो गया।

वह उपन्यासकार भी थे और उन्होंने मैराथन मैन (1976) मैजिक (1978) और सर्वाधिक पसंद की गई द प्रिंसेस ब्राइड (1987) की पटकथा लिखी थी।

उनकी बेटी जेनी गोल्डमैन ने समाचार पत्र से कहा कि उनका निधन निमोनिया और कैंसर से जूझते हुए हुआ।

Related News

वेब सीरीज 'तांडव' पर प्रसारण मंत्रालय ने अमेजान प्राइम से मांगा जवाब

Jan 18, 2021

द करंट स्टोरी। सैफ अली खान की विवादों में घिरी हालिया वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजान प्राइम को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि वेब सीरीज को अमेजान प्राइम वीडियो ने जारी किया है, इस नाते संबंधित प्लेटफॉर्म से जवाब तलब हुआ है। वेब सीरीज को लेकर आने वाली शिकायतों पर मंत्रालय बेहद गंभीर है। दरअसल, सैफ अली खान की वेब सीरीज...

Comment