• Friday, April 19, 2024
Breaking News

खजुराहो में रेल सुविधाएं बढ़ाने की कवायद

मध्यप्रदेश Mar 14, 2021       794
खजुराहो में रेल सुविधाएं बढ़ाने की कवायद

द करंट स्टोरी। मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो में रेल सुविधाएं बढ़ाने की कवायद तेज हो गई हैं। इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा रेल मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह कर चुके हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री गोयल से शनिवार को दिल्ली में मुलाकात की और उनसे खजुराहो को देश और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाली ट्रेनों को पुन: शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि, "अभी खजुराहो से केवल दो ट्रेने -- खजुराहो-कुरुक्षेत्र और डॉक्टर अम्बेडकर इंदौर-प्रयागराज सप्ताह में केवल तीन दिन ही चलायी जा रही हैं। अन्य चार प्रमुख ट्रेन -- खजुराहो-झांसी डेली पैसेंजर, खजुराहो-उदयपुर डेली एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस और खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन पुन: शुरू किया जाए।"

साथ ही उन्होंने शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर साप्ताहिक (शनिवार एवं रविवार) दिल्ली से खजुराहो के लिए विशेष ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और मध्यप्रदेश में रोजगार के नये अवसर निर्मित होंगे।

ज्ञात हो कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो के सांसद शर्मा पूर्व में रेल मंत्री से खजुराहो के लिए शताब्दी, वंदे भारत जैसी ट्रेन चलाने की भी मांग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा रेल मंत्री से खजुराहो की रेल सुविधा बढ़ाने लिए की गई मांग पर शर्मा ने कहा, "खजुराहो एवं प्रदेश के पर्यटन की ²ष्टि से इन ट्रेनों का पुन: चलना अति आवश्यक है। मैंने हाल ही में रेल मंत्री से मिलकर खजुराहो के लिए शताब्दी, वंदे भारत जैसी ट्रेन चलाने की भी मांग की थी। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से मिलकर इस विषय में चर्चा की, इसके लिए उनका आभार।"
 

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment