• Friday, April 19, 2024
Breaking News

राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, फिर भी, प्रदेश में एक मई से बैन नहीं होगी पॉलिथिन!

मध्यप्रदेश Apr 29, 2017       2551
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, फिर भी, प्रदेश में एक मई से बैन नहीं होगी पॉलिथिन!

द करंट स्टोरी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक मई से पॉलिथिन पर बैन लगाने की घोषणा की थी। इसको लेकर नगरीय प्रशासन ने राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी थी। राष्ट्रपति ने पॉलिथिन बैन को मंजूरी तो दे दी, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में एक मई से पॉलिथिन पर बैन नहीं लग पाएगा।

नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव ने मलय श्रीवास्तव ने द करंट स्टोरी को बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बैन की मंजूरी के लिए फाइल को राष्ट्रपति के पास भेजा था। हालांकि राष्ट्रपति ने बैन की फाइल को मंजूरी दे दी है, बावजूद इसके एक मई से बैन नहीं लग पाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि, बैन का अध्यादेश लाने में अभी कुछ समय और लग सकता है। चूंकि विधानसभा का एक दिवसीय सत्र 3 मई को है, इसलिए अध्यादेश नहीं लाया जा सकता। विधानसभा सत्र के बाद अध्यादेश लाया जाएगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई तक अध्यादेश आ जाएगा।

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment