• Thursday, March 28, 2024
Breaking News

नमाज के बाद दिलाएं स्वच्छता की शपथ: निगम आयुक्त

मध्यप्रदेश Aug 26, 2017       2626
नमाज के बाद दिलाएं स्वच्छता की शपथ: निगम आयुक्त

द करंट स्टोरी, भोपाल। देश में दूसरे सबसे साफ शहर का तमगा मिलने के बाद भोपाल नगर निगम इसको बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी कड़ी में भोपाल नगर निगम ने एक एनजीओ के साथ मिलकर, 'स्वच्छता एवं इस्लाम' मुहिम शुरु की है। मकसद है कि इस्लाम को मानने वाले लोग भी स्वच्छता के लिए आगे आएं। 

'स्वच्छता एवं इस्लाम' मुहिम की शुरुआत करते हुए, भोपाल नगर निगम की आयुक्त छवि भारद्वाज ने एक कार्यशाला के दौरान शनिवार को कहा कि इस्लाम मानने वाले सभी लोगों को शहर को साफ स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के लोग नमाज के दौरान या उसके बाद शहर को स्वच्छ रखने की शपथ लें। कार्यक्रम में शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी एवं अन्य धर्म गुरु भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि अगले महीने 2 सितंबर को बकरीद का त्यौहार है। इस दिन शहर में जानवरों की कुर्बानी दी जाएगी। जिससे काफी मात्रा में कचरा लिकलेगा। इस कचरे से कहीं गंदगी न हो और इसका सही निष्पादन हो सके, इसके लिए नगर निगम ने यह मुहिम शुरु की है। 

अपने संबोधन में निगम आयुक्त ने शहर में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी लोगों को अवगत कराया। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि त्यौहार के दिन शहर में विशेष तौर पर डस्टबिन आदि की व्यवस्था की जाएगी और लोगों से आग्रह किया कि संपूर्ण कचरे को इसी में डालें अन्यत्र न फेंके। निगम इस कचरे का सही तरीके से निष्पादन करेगा।

शहर काजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के लोग नगर निगम की इस मुहिम को सफल बनाने में पूरा योगदान देंगे। कार्यशाला में विशेषतौर पर कसाई का काम करने वाले लोग भी उपस्थित थे। 

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment