• Wednesday, April 24, 2024
Breaking News

सिर्फ बुधवार और गुरुवार को जारी होंगे टेंडर

मध्यप्रदेश Jul 24, 2017       2676
सिर्फ बुधवार और गुरुवार को जारी होंगे टेंडर

द करंट स्टोरी, भोपाल। टेंडर के बारे में जानने के लिए अब आपको प्रतिदिन अखबार और वेबसाइट देखने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए अब दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। शायद सुनने में अजीब लगे पर यह सच है। 

द करंट स्टोरी को प्राप्त जानकारी अनुसार, भोपाल नगर निगम की आयुक्त ने हाल ही में एक स्थायी आदेश जारी किया है। इसमें नगर निगम की समस्त शाखाओं के टेंडर जारी करने और इनके निर्धारण संबंधित बैठकों के लिए दिन सुनिश्चित कर दिए हैं। 

जारी आदेश अनुसार, सिविल और विद्युत यांत्रिकी से संबंधित समस्त टेंडर प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को ही जारी होंगे। इसी प्रकार अन्य समस्त शाखाओं के टेंडर प्रत्येक माह के पहले और चौथे गुरुवार को ही जारी किए जाएंगे।

आदेश में इन टेंडर के निर्धारण के लिए टेंडर समितियों की बैठक के दिन भी सुनिश्चित किए गए हैं। इसके अनुसार सिविल और विद्युत यांत्रिकी से संबंधित समस्त टेंडर समितियों की बैठक प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को और अन्य समस्त शाखाओं की टेंडर समितियों की बैठक प्रत्येक माह के पहले और चौथे शनिवार ​को आयोजित की जाएगी। 

 

भोपाल नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द करंट स्टोरी को बताया कि उक्त आदेश की मंशा टेंडर के दौरान होने वाली अनियमित्ताओं को रोकना है। पहले टेंडर समिति कि बैठक के दिन निर्धारित न होने से ठेकेदार द्वारा फाइल ​को समिति के सभी सदस्यों के पास ले जाना पड़ता था। इससे टेंडर की प्रक्रिया में काफी गड़बड़ी होती थी। इस आदेश से ऐसी सभी गड़बड़ियों में रोक लगने का अनुमान है। 

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment