• Thursday, April 25, 2024
Breaking News

ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

विविध Sep 02, 2020       888
ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

द करंट स्टोरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पूर्व भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "मुझे भारत के पूर्व राष्ट्रपति हैशटैगप्रणबमुखर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति मेरी संवेदना। उन्होंने अपना एक महान नेता खो दिया।"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 20 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। ब्रेन सर्जरी के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी।

मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति के पद पर रहे।

उन्हें साल 2019 में भारत रत्न, जो कि भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है और साल 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment