• Thursday, April 25, 2024
Breaking News

क्या है खास भारत की सबसे हाईटेक ट्रेन 'तेजस' में

विविध May 24, 2017       2027
क्या है खास भारत की सबसे हाईटेक ट्रेन 'तेजस' में

द करंट स्टोरी। अगर आप हवाई यात्रा पसंद करते है और वैसी ही सुविधाए आपको अगर ट्रेन में भी मिल जाये तो कैसा रहेगा? जी हां, रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने ऐसा ही तोहफा देश को दिया है 'तेजस एक्स्प्रेस' के रूप में हाईटेक संसाधनों से लेस यह ट्रेन मुबई से गोआ तक चलेगी. हालांकि ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेनों से 20% ज्यादा रखा गया है पर इस ट्रेन में यात्रा करते समय आपको हवाई यात्रा जैसा सुख मिलेगा. 

तेजस एक्सप्रेस में जनता के लिए वाईफाई, एलसीडी स्क्रीन के साथ हाईटेक दरवाजे भी दिए गए है. साथ ही एलईडी टीवी और सीसीटीवी कैमरों से लेस होगी तेजस एक्सप्रेस. 

ट्रेन का किराया अगर देखा जाए तो अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है पर सुविधाओं को देखते हुए किराया वाजिब कहा जा सकता है. इस ट्रेन में आपको प्रीमियम सुविधाओं का लाभ मिलेगा. कोच ट्रेन के अंदर 1 एग्‍जीक्‍यूटिव एसी चेयर काल और 12 एसी चेयर कार होंगी। एग्‍जीक्‍यूटिव चेयर कार में 56 लोग यात्रा कर सकेंगे वहीं चेयर कार में 78 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। ट्रेन में वैक्‍यूम टॉयलेट लगे हुए हैं ये बिल्‍कुल वैसे ही है जैसे हवाई जहाज में होते हैं इसके साथ इंगेजमेंट बोर्ड और हेयर ड्रायर की सुविधा भी दी गई है।एलसीडी स्‍क्रीन ट्रेन में अगर आप बोर हो रहे हैं तो तेजस में इंटरटेनमेंट की सारी सुविधाएं आपको मिलेंगी, ट्रेन में एलसीडी स्‍क्रीन लगी हुई है जिसमें न सिर्फ यात्रियों को सभी निर्देश मिलेगें बल्‍कि इसमें मूवी और म्‍यूज‍िक का मजा भी लिया जा सकेगा।

LED लाइट ऊर्जा की खपत कम से कम हो इसके लिए तेजस में LED लाइट लगी हुई हैं।

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment