• Friday, April 19, 2024
Breaking News

30 जून से पहले बदल लें अपना स्मार्टफोन, इनमें नहीं चलेगा Whatsapp

Gadgets Jun 14, 2017       2968
30 जून से पहले बदल लें अपना स्मार्टफोन, इनमें नहीं चलेगा Whatsapp

द करंट स्टोरी। क्या आप अभी भी पुराने स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते है जिनका ऑपरेटिंग सिस्टम भी पुराना हो चूका है तो आपको ये खबर झटका दे सकती है।  आपको अब whatsapp चलाने के लिए अपना पुराना स्मार्टफ़ोन अब बदलना होगा क्योंकि whatsapp ने एलान किया है की 30 जून 2017 से whatsapp कुछ खास ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना बंद कर देगा।

जिन प्लेटफॉर्म पर whatsapp काम करना बंद करेगा उनमें ब्लैकबेरी ओएस वाला ब्लैकबेरी 10, नोकिया का सिबिंयन ओएस वाला स्मार्टफोन नोकिया S40 औऱ नोकिया S60 शामिल है। ये स्मार्टफोन यूजर 30 जून के बाद whatsapp नहीं चला पाएंगे। नोकिया के लगभग सभी हाई-एंड स्मार्टफोन सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आया करते थे। 

व्हाट्सएप ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि 31 दिसंबर 2016 से सिंबियन और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि बाद में बीबीएम और सिंबियन वाले नोकिया N सीरीज के लिए जून 2017 का वक्त दिया गया। 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment