• Friday, April 19, 2024
Breaking News

सैमसंग का दमदार बैटरी के साथ S8 हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

Gadgets Aug 18, 2017       3410
सैमसंग का दमदार बैटरी के साथ S8 हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

द करंट स्टोरी। कोरिया की मोबाइल कंपनी मकर सैमसंग ने अपना नया फ़ोन गैलेक्सी s8 एक्टिव स्मर्त्फोने पेश कर दिया है। कस्टमर इस हैंडसेट को एक्स्क्लुसिवेली AT&T वेबसाइट से खरीद सकते है इस फ़ोन की कीमत करीब 28.34 डॉलर यानी भारतीय मूल्य के हिसाब से लगभग 54,000 रूपए है। भारतीय ग्राहक इस सेलफोन को 11 अगस्त से ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते है. यह फोन दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा ग्रे और गोल्ड।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव की फीचर्स :
सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव सेलफोन में 5.8 इंच का सुपर क्वाडएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है| इस फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×2560 है। यह सेलफोन 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है।

स्मार्टफोन में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर वर्क करता है। इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 32 घंटे का टॉक टाइम देती है और 5 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है|

कैमरा के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा अवेलेबल है। साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस), 8एक्स ऑप्टिकल जूम और एलईडी फ्लैश दिए गए है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 


 

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment