• Friday, April 19, 2024
Breaking News

भीम एप के साथ लॉन्च हुआ कार्बन K9 कवच 4G, कीमत 5,290 रुपये

Gadgets Jul 09, 2017       4841
भीम एप के साथ लॉन्च हुआ कार्बन K9 कवच 4G, कीमत 5,290 रुपये

द करंट स्टोरी। मेक इन इंडिया कंपनी कार्बन मोबाइल ने मंगलवार को एक नया हैंडसेट मार्किट में उतारा है| इस डिवाइस का नाम K9 कवच 4G है और इस फ़ोन की एक ख़ास बात ये है की इसमें भीम ऐप प्री इन्सटाल्ड है| इस फ़ोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है सिर्फ 5,290 रूपए राखी गई है| 

इस डिवाइस में 5 इंच का स्क्रीन और 1.25GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है| यह ड्यूअल-सिम फोन एंड्रॉइड 7.0 (नॉगाट) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है|

आपको बतादें की इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और भीम ऐप के जरिये उपभोक्ता पेमेंट कर सकता है| भीम ऐप के साथ आपको अपना बैंक खता जोड़ना होगा और एक पिन नंबर सेट करना होगा जिसके बाद कस्टमर का मोबाइल नंबर ही उसका पेमेंट एड्रेस बन जाता है| 

कैमरे की बात करें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है| सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है|

Related News

Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज

Mar 07, 2019

द करंट स्टोरी। Google ने बच्चों के लिए लॉन्च किया नया App, वॉयस कमांड से इस तरह कर सकेंगे मैनेज Google Bolo ऐप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर दिया गया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है। यह कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को Bolo नाम का...

Comment