• Friday, April 19, 2024
Breaking News

हबीबगंज वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने से पहले ही, डेवलपर ने की संरक्षा में चूक

Exclusive Sep 02, 2017       4191
हबीबगंज वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने से पहले ही, डेवलपर ने की संरक्षा में चूक

द करंट स्टोरी, भोपाल। एक ओर तो रेल मंत्रालय यात्री सुविधाओं और बेहतर संरक्षा के लिए हबीबगंज स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की बात कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम करने वाली कंपनी (डेवलपर) संरक्षा के नियमों को ताक पर रख काम कर रहा है। 

द करंट स्टोरी को प्राप्त जानकारी अनुसार, डेवलपर द्वारा हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 में फुट ओवर ब्रिज के लिए इटारसी छोर की तरफ सीढ़ियां बना रहा है। इसके लिए डेवलपर कंपनी बंसल पाथवे ने प्लेटफॉर्म में पिलर के लिए गड्ढा खोदा हैं। इस काम में डेवलपर ने इंडियन रेलवे शेड्यूल आॅफ डायमेंशन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। 

 रेलवे के ​ए​क उच्च पदस्थ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर द करंट स्टोरी को बताया कि प्लेटफॉर्म में पिलर के लिए बनाई गई डिजायन में संरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया है। इंडियन रेलवे शेड्यूल आॅफ डायमेंशन के अनुसार, प्लेटफॉर्म में पटरी से 4.75 मीटर की दूरी तक कोई भी स्ट्रक्चर का निर्माण नहीं किया जा सकता। जबकि पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे पटरियों से लगभग 3 मीटर की दूरी पर ही हैं। 

उक्त अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारी ने भी की है। 

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई वर्ल्ड क्लास स्टेशन यात्रियों को सुरक्षा व संरक्षा दे पाएगा। 

गौरतलब है कि पटरियों के पास ओपन स्पेस इसलिए रखा जाता है क्योंकि यदि कोई दुर्घटना आदी हो जाए तो यात्रियों के निकलने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सके। 

Related News

जांच एजेंसी के सामने, कसूरवार से पीड़ित बनने का खेल

Feb 13, 2024

सोचिए, नहीं तो एक दिन हर व्यक्ति भ्रष्ट अधिकारियों से ब्लैकमेल होने लगेगा प्रवेश गौतम (द करंट स्टोरी, भोपाल)। मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कई मामलों में जांच चल रही है। आलम यह है की प्रदेश सरकार इन अधिकारियों पर अभियोजन की अनुमति नहीं दे रही है। सरकार द्वारा अनुमति न देने के कई कारण हो सकते है , जिनमे राजनीतिक के अलावा अन्य कारण भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में भ्रष्ट...

Comment